वहीं संस्थान के अध्यक्ष उदय उज्जैन ने कहा कि इस सेंटर से पंचायत के विभिन्न गांवों के साथ ही आस-पास की पंचायतों बराढ़ी, बरूहां, बगेन की लड़कियों और महिलाओं को लाभ मिलेगा। उन्हें सिलाई, कटाई, ब्यूटीशियन, कंप्यूटर आदि सीखने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उनको यहीं प्रशिक्षण देकर हुनरमंद बनाया जायेगा।
उदघाटन समारोह में आदित्य कुमार, अविनाश कुमार, भोला यादव, अरमान अंसारी, मो अमजद अली, सरोज कुमार, सीताराम यादव, राजकुमार प्रजापति, संटू महतो, सिलाई-कटाई प्रशिक्षिका मैमून बीबी, काजल देवी, रीना देवी, चिंता देवी, सुशीला देवी, नीतू कुमारी, पूजा कुमारी, पुष्पा कुमारी, सोनमती कुमारी, खुशी खातून, आसमां खातून, सोनम कुमारी, मनीषा कुमारी, अंशु कुमारी, शारदा कुमारी, प्रियंका सिंह, सविता कुमारी, निशा कुमारी, अख्तरी खातून, प्रियांशु कुमारी, आशा कुमारी, नारायण ठाकुर, भिखारी ठाकुर, हदीस अंसारी, धरीक्षण सिंह, टूना सिंह, टनमन यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे। धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी मंजी पासवान ने किया।