भोज भूमि :
नरही। हमारे प्रतिनिधि
जी हां, मौत अपने बहाने ढूंढ लेती है। नरही थाना क्षेत्र के बड़का खेत पलिया खास गांव में एक अजीबो-गरीब घटना हुई, जिसे जान आप भी यकीन नहीं कर पाएंगे कि क्या मौत ऐसे भी आती है? ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे बच्चे को रास्ते में ठोकर लगी, वह जमीन पर गिरा और सीने में कलम धंसने से क्षणभर में उसकी मौत हो गई।