अपने बीच ऐसे हंसोड़ शख्स को पाकर कैदी भी गदगद नजर आए। कइयों ने तो नागेश्वर का फोन नंबर भी लिया। एक सवाल के जवाब में नागेश्वर ने बताया कि वे पटना, बेऊर, फुलवारीशरीफ और बिक्रमगंज जेल में बंद कैदियों को हंसाने के बाद ठहाकों की रेलगाड़ी लेकर बक्सर पहुंचे हैं। इस मौके पर बक्सर सेंट्रल जेल के सुपरिंटेंडेंट राजीव कुमार, जेलर त्रिभुवन सिंह समेत समस्त काराकर्मी भी उपस्थित रहे।