View More

बक्सर : ठहाकों की रेलगाड़ी लेकर बक्सर पहुंचे इंडियन लाफिंग बुद्धा, कैदियों ने लगाए जमकर ठहाके

Posted By : bhojbhoomi ,          649 0 Comments
image
बक्सर में जेल के कैदियों को हंसाते नागेश्वर दास

भोज भूमि : बक्सर। हमारे प्रतिनिधि
'इंडियन लाफिंग बुद्धा' के नाम से मशहूर सिवान के रहने वाले नागेश्वर दास आज मंगलवार को बक्सर पहुंचे। नागेश्वर ने बक्सर में सेंट्रल जेल से लेकर महिला जेल की कैदियों को आज दिनभर हंसाया। अजीबोगरीब हंसी के मालिक नागेश्वर के साथ कैदियों ने दिल खोलकर ठहाके लगाए।

image

          नागेश्वर ने कैदियों को जीवन में हंसी का महत्व बताया और कहा कि हंसी चुटकी भर ही सही, नमक के समान है जो जीवन रूपी दाल को बेस्वाद होने से बचा लेती है। दरअसल, हंसना भी एक कला है जो हमारे स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है। अगर दिल खोलकर ठहाके लगाए जाएं तो शरीर का एक्सरसाइज होता है और चित्त प्रसन्न रहता है। दिल खोलकर ठहाके लगाने वालों को कभी ब्रेन स्ट्रोक नहीं हो सकता। दिल की धड़कनें तो बिना इजाजत बंद ही नहीं हो सकती।

image
'इंडियन लाफिंग बुद्धा' नागेश्वर दास (फाइल फोटो)

          अपने बीच ऐसे हंसोड़ शख्स को पाकर कैदी भी गदगद नजर आए। कइयों ने तो नागेश्वर का फोन नंबर भी लिया। एक सवाल के जवाब में नागेश्वर ने बताया कि वे पटना, बेऊर, फुलवारीशरीफ और बिक्रमगंज जेल में बंद कैदियों को हंसाने के बाद ठहाकों की रेलगाड़ी लेकर बक्सर पहुंचे हैं। इस मौके पर बक्सर सेंट्रल जेल के सुपरिंटेंडेंट राजीव कुमार, जेलर त्रिभुवन सिंह समेत समस्त काराकर्मी भी उपस्थित रहे।