View More

बलिया : नववर्ष के मौके पर गुलजार रहे मंदिर से लेकर पार्क तक, दर्शन-पूजन के बाद जमकर मनाया गया पिकनिक

Posted By : bhojbhoomi ,          637 0 Comments
image
मंगला भवानी मंदिर में लोगों की भीड़

भोज भूमि : बलिया। हमारे प्रतिनिधि
नववर्ष के मौके पर कोरंटाडीह के पास स्थित मां मंगला भवानी मंदिर के अलावे जिले के अन्य मंदिरों व सुरहा ताल के वसंत विहार, जनेश्वर मिश्र पार्क में लोगों की भीड़ उमड़ी। सपरिवार लोगों ने इन जगहों पर पहुंचकर नववर्ष की खुशियां मनाई। नए साल के जश्न में डूबे लोगों को कहीं भी जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए गाइड लाइन का पालन करते नहीं देखा गया। न ही एक दूसरे से दूरी देखी गई और न ही चेहरे पर मास्क दिखा।

image

        मंगला भवानी मंदिर में सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी। सपरिवार पहुंचे लोेगों ने नववर्ष के मौके पर माता रानी के दर्शन-पूजन किए और साल बढ़िया गुजरे, ऐसा आशीर्वाद मांगा। पड़ोसी जिले बक्सर से भी काफी संख्या में लोग दर्शन-पूजन और पिकनिक मनाने के लिए मंगला भवानी मंदिर पहुंचे थे। मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद लोगों ने गंगा की रेत पर पिकनिक मनाया। इधर, सुरहा ताल के वसंत विहार और जनेश्वर मिश्र पार्क में भी पिकनिक मनाने वालों का हुजूम जुटा। दिन भर पार्कों में लोगों के आने-जाने का सिलसिला लगा रहा।

image
मंदिर के बाहर का नजारा

        नववर्ष का जश्न मनाने पहुंचे लोगों ने अपने प्रियजनों के साथ पार्क में ही तरह-तरह के व्यंजनों का लुत्फ लिया। इस बीच बच्चों ने खूब मस्ती की। पतंगबाजी भी खूब हुई। गांव के बधार से लेकर जिला मुख्यालय स्थित घरों की छतों पर लोग पतंग उड़ाते नजर आए। इसमें बच्चे ही नहीं, युवक और बड़े लोग भी शामिल रहे। लब्बोलुआब यह कि हर वय के लोगों ने अपने-अपने तरीके से नववर्ष का जश्न मनाया। जश्न के इस माहौल में लोग यह भूल गए कि कोरोना भी कोई महामारी है। जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए गाइड लाइन की मजे में धज्जियां उड़ाई गईं।