मंगला भवानी मंदिर में सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी। सपरिवार पहुंचे लोेगों ने नववर्ष के मौके पर माता रानी के दर्शन-पूजन किए और साल बढ़िया गुजरे, ऐसा आशीर्वाद मांगा। पड़ोसी जिले बक्सर से भी काफी संख्या में लोग दर्शन-पूजन और पिकनिक मनाने के लिए मंगला भवानी मंदिर पहुंचे थे। मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद लोगों ने गंगा की रेत पर पिकनिक मनाया। इधर, सुरहा ताल के वसंत विहार और जनेश्वर मिश्र पार्क में भी पिकनिक मनाने वालों का हुजूम जुटा। दिन भर पार्कों में लोगों के आने-जाने का सिलसिला लगा रहा।