भोज भूमि :
बक्सर। हमारे प्रतिनिधि
शहर के एक कपड़ा व्यवसायी को फोन कर 20 हजार रुपये की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। रंगदारी नहीं देने पर व्यवसायी को अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी गई है। व्यवसायी ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसकी बिनाह पर एफआईआर दर्ज हुई।
जानकारी के मुताबिक शहर के कपड़ा व्यवसायी शुभम वर्मा के मोबाइल पर बीते शनिवार को एक कॉल आई। फोन करने वाले ने शुभम से बतौर रंगदारी 20 हजार रुपए की मांग की। रंगदारी के पैसे नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी गई। नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही इसका उदभेदन कर लिया जाएगा।