View More

बक्सर : अरियांव में मां काली पूजनोत्सव का आयोजन, ‘कलियुग व परीक्षित’ नाटक का मंचन

Posted By : bhojbhoomi ,          277 0 Comments
image
नाटक का उदघाटन करते अतिथि व अन्य लोग

भोज भूमि : डुमरांव। निज प्रतिनिधि
अनुमंडल क्षेत्र के अरियांव गांव में श्रीकाली पूजनोत्सव धूमधाम से आयोजित हुआ। आयोजन का यह 36वां वर्ष था। इस मौके पर नाटक का भी मंचन हुआ। नाटक का उदघाटन समाजसेवी व संत जॉन सेकेंड्री स्कूल के निदेशक डाॅ रमेश सिंह ने किया।
        इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से सामजिक समरसता और सदभाव बना रहता है। नाटकों के मंचन से स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। युवा शक्ति वाहिनी कमिटी द्वारा गांव के ही रहनिहार महेंद्र सिंह रचित नाटक ‘कलियुग व परीक्षित’ का मंचन किया गया। काली पूजा एवं नाटक को सफल बनाने में संयोजक रूद्र प्रताप नारायण सिंह उर्फ बच्चा बाबा, कमिटी के अध्यक्ष भूटेश्वर सिंह, अमरेंद्र सिंह, सोनू सिंह, महेंद्र सिंह, अरुण पाठक, उमाशंकर उपाध्याय, मनोज रवानी, संजय सिंह सहित सभी सदस्यों की अहम भूमिका रही।

image
नाटक देखने पहुंचे इलाके के लोग

        बता दें कि अरियांव में श्रीकाली पूजनोत्सव दीपावली के दिन लक्ष्मी-गणेश पूजन के साथ ही आरंभ हो जाता है और छठवें दिन समाप्त होता है। रात्रि के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कलाकार यहां प्रतिवर्ष नाटक का मंचन किया करते हैं।